रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरोसा सिंह टोला के मैथ एंड साइंस क्लासेज कोचिंग सेंटर में आज बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग प्रवीण कुमार साह की कोचिंग में लगी. जहां स्कूल के फूस वाली एक क्लासरूम पूरी तरह व दुसरा रूम आधा जला है. क्लास रूम समेत पठन-पाठन के करीब 40-50 हजार की संपत्ति जलने की बात कही जा रही है.
जहां आग लगने की शौर सुन दौड़ कर आए ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू कर लिया गया. घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया जिप नंदनी सरकार ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिली. वहीं घटना की सूचना नवगछिया सीओ को दे दी गई है. पीड़ित कोचिंग संचालक देर शाम लिखित आवेदन कदवा थाना में देने की तैयारी कर रहे थे.