BHAGALPUR: भागलपुर शहर के बीचो-बीच स्थित सदर अस्पताल में खराब पड़ी दो एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। आग लगने से अस्पताल परिसर में भगदड़ का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को जानकारी दी है।
आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बता दे कि अस्पताल परिसर में दर्जनों वाहन और सैकड़ों की संख्या में मरीज की परिजन मौजूद है खराब पड़ी एंबुलेंस में आग कैसे लगी या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिस जगह घटना हुई है उस जगह पर शॉर्ट सर्किट का कोई संभावना नहीं है हादसे के पीछे साजिश की भी चर्चा चल रही है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
बता दे, देर रात नगर निगम परिसर में भीषण आगजनी हुई थी। इस हादसे में तीन बड़े वाहन जलकर पूरी तरह राख हो गया था। हादसे के बाद नगर निगम कर्मी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दिया था। करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया इस हादसे के बाद नगर आयुक्त ने जांच का निर्देश दिया है।