रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया में इन दिनों बड़े-बड़े अपराधिक घटनाएं होना आम बात हो गई है. जहां आए दिन अपहरण, चोरी, लूट डकैती, दुष्कर्म या हत्या जैसी कोई भी घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जो स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. हालांकि विभिन्न मामलों का पुलिस ने उद्भेदन कर अपराधियों को धर-दबोचने में भी सफलता पाई है. इसी सिलसिले बीच आज एक बार फिर नवगछिया अपराधियों की गोलियां से दहल उठा है. जहां दिनदहाड़े नवगछिया के एनएच-31 पर लक्ष्मी होटल समीप तीन अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी.
मृतक गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईगांव निवासी रमेश कुमार यादव के पुत्र राजाराम यादव बताया जा रहा है. अभी तक घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. परिजनों की मानें तो घटना का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है. राजाराम का शादी 2013 में हुई है. जिसके बाद करीब पांच बार उसकी पत्नी घर से भागी है. षष्टी बार भागने के बाद राजाराम ने पत्नी को वापस लाने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद पत्नी ने मुकदमा दायर कर दी है.
परिजनों द्वारा इस घटना का जिम्मेदार गांव के हीं दयानंद यादव पर ठहरा रहा है. वहीं पोस्टमार्टम कराने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया आए मृतक की मां ने कह रही थी कि दस दिन पहले उसके बेटे को जान मारने की धमकी नवगछिया के नया टोला निवासी शंभू के पुत्र ने दिया था. और वह लगातार उसके पुत्र का पीछा भी कर रहे थे. जिसकी जानकारी मृतक ने अपनी मां को भी बताया था.
जिस पर मां ने शंभू के घर जाकर इस बात की जानकारी दी तो शंभू व उसके परिवार ने बोला था कि ऐसा नहीं होगा, निश्चिंत रहिए और आज घटना हो गई. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि- तीन की संख्या में आए अपराधियों ने राजाराम की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना के कारणों का पता लगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.