रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत करारी तीनटेंगा गांव में आज (मंगलवार) की रात्रि एक किसान को अपराधियों द्वारा गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि- जख्मी किसान करारी तीनटेंगा निवासी रामजतन यादव (45) है. जिसको ऊपर अपराधियों ने जानलेवा हमला करने की नीयत से कई राउंड गोली फायरिंग किया. जिसमें दो गोली रामजतन यादव को लगी है.
रामजतन को एक गोली पैर व दुसरा गोली छाती में लगी है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल रामजतन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है.