रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत मवि सह उत्क्रमित उच्च माध्यामिक विद्यालय खैरपुर कदवा के प्रधानाध्यापक अजय कुमार झा का सेवानिवृत्त होने पर रविवार को उनके विदाई के लिए स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां सर्वप्रथम आठवीं कक्षा की छात्रा सुप्रिया व अयूषि कुमारी एवं नौंवी कक्षा की प्राची व तन्वी कुमारी ने स्वागत गान गाकर विदा हो रहे अपने प्रधानाध्यापक का अभिवादन किया. उसके बाद मंचासीन पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, सरपंच सुबोध मिश्र, पंचायत समिति सदस्य सरिता कुमारी, पूर्व मुखिया अजय कुमार, माले नेता रामदेव सिंह, मणिकांत यादव, गंगाधर राय, समाजसेवी श्रवण राय, शंकर मंडल, सीताराम मंडल, अरुण यादव, के साथ पंचायत के विभिन्न स्कूलों से आए हुए अन्य गणमान्य शिक्षकों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अजय कुमार झा को पुष्प माला, अंग वस्त्र व अन्य प्रकार के गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि अजय कुमार झा ने खैरपुर कदवा हाईस्कूल में 01 जनवरी 2019 को अपना योगदान दिया था। जो करीब चार साल के दौरान 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। पंचायत के वर्तमान मुखिया के साथ पूर्व मुखिया ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि- अजय कुमार झा का इस स्कूल में सबसे कम कार्यकाल रहा लेकिन, जितने दिन रहे उसने स्कूल व स्कूली बच्चों के लिए जो विकास और त्याग किया आज तक कोई प्रधानाध्यापक नहीं कर पाए.
इस स्कूल में यह आज पहला किसी एक प्रधानाध्यापक का विदाई समारोह हो रहा है, जहां आज तक किसी का नहीं हुआ। ऐसे प्रधानाध्यापक का हमलोगों के बीच से जाने की कमी हमेशा खलती रहेगी. वहीं विदा हो रहे प्रधानाध्यापक अजय कुमार झा ने अपने क्षेत्र के लोगों का प्रेम देख भिंगी पलकों से लोगों को संबोधित करते हुए बोले – मैंने इस स्कूल में नौं और चार से कभी समझौता नहीं किया. यदि शिक्षकों को नौं बजे स्कूल पहुंचना है और चार बजे जाना है तो, उसके लिए मैंने अपने कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए उससे कोई समझौता नहीं किया है। जहां मेरे शिक्षकों ने भी मेरा सम्मान भी किया।
सभी को एक अनुशासन में रह कर एक परिवार की भांती क्षेत्र में शिक्षा व स्कूल के विकास के लिए तात्पर्य होना पड़ा। हमेशा, स्कूल की दुर्दशा सुधारने का प्रयास करते हुए समाज के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य किया है। वहीं सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं अपने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अजय कुमार झा को तरह-तरह के गिफ्ट देते हुए उसके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। ज्ञात हो कि अजय कुमार झा के सेवानिवृत्त होने के बाद संबंधित स्कूल के प्रभार अभिनंदन राय को मिलने वाली है। मौके पर स्कल के कार्यरत शिक्षक अभिनंदन राय, दिलीप कुमार सिंह, राजीव कुमार, कुशल गुप्ता, शिक्षिका दिव्या भारती, कुमारी सोनम, मीरा कुमारी, शिक्ष केशव कुमार, अरुण कुमार, त्रिपुरारी कुमार, संतोष कुमार, प्रवीर कुमार, ईशांत कुमार के साथ पंचायत के विभिन्न स्कूलों से शिक्षक दिनकर कुमार के साथ दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. जहां मंच का संचालन मवि कदवा के शिक्षक सह कवि प्रभाकरसिंह के साथ अन्य शिक्षा कर्मियों कर रहे थे।