रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: प्रदेश में हो रहे कड़ाके की ठंड की वजह से विभिन्न संस्थानों को बंद कर जगह जगह चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है. वहीं इस बीच नवगछिया के भी विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जहां संबंधित अधिकारियों द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. कदवा के मिलन चौक पर आज दिन भर पड़ रहे कड़ाके की ठंड में यात्रियों के साथ साथ अन्य राहगीरों ठिठुरते रहे.
जहां अलाव की कहीं व्यवस्था देखने को नहीं मिला. जब उक्त बातों को लेकर नवगछिया सीओ विश्वास आनंद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कदवा में तीन जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है. जो नवगछिया से गठित टीम के साथ गुलशन जी को यह जिम्मा सौंपा गया है.
वहीं कदवा में आज सारा व्यवस्था नदारत दिखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की दोपहर अलाव की व्यवस्था की गई थी लेकिन सोमवार को इतनी बड़ी ठंड में कहीं कुछ नहीं किया गया है.