रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , ढोलबज्जा
NAUGACHIA: कोसी नदी में लगातार हो रही जलस्तर में वृद्धि से कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में कटाव तेज हो गई है. जिससे नदी किनारे बसे वहां के ग्रामीणों दहशत में हैं. दर्जनों घर कोसी कटाव के मुहाने पर है. गुरुवार को बचाव कार्य हुआ था जो कोसी में समा गए. वहीं शुक्रवार को बचाव कार्य बंद रहा है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो बचाव कार्य को लेकर विभाग के द्वारा सिर्फ लाखों रुपए की बर्बादी हो रही है लेकिन कटाव नहीं रूक रही है.
नीचले कोसी धार में भी घुसा बाढ़ का पानी.
कोसी नदी में लगातार पानी बढ़ने से कदवा के तीन निचले कोसी धार में बाढ़ की पानी घुस गई है. नवीन नगर पुनामा होकर मालेग्राम व गोला टोला के बोचाही धार में पानी गिरने लगी है.
उधर कोसी नदी के पकरा टोला मारा धार होकर गुरुथान, जंगली टोला व बिन्दटोली बूटनी धार में बाढ़ की पानी घुस गए हैं. जिससे अब किसानों को फसल डुबने से बर्बादी की डर सताने लगी है.