IMG 20221015 060118

Naugachia: मदत्तपुर स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारी शराब के नशे में वसूल रहे थे टैक्स, वाहन चालकों के साथ किया मारपीट

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया के एनएच-31 पर, मदत्तपुर गांव स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को ताक पर रख मनमानी किए जाने बात सामने आई है. जहां टोल प्लाजा के कर्मचारियों शराब के नशे में धूत होकर वाहन चालकों से टैक्स की वसूली करते हैं. मना करने पर चालकों के साथ मारपीट करते हैं. इसकी पुष्टि रीसेंट बिहार नहीं करती है. गवर्नमेंट इलेक्ट्रीकल सह देव कंस्ट्रक्शन के कांट्रेक्टर राज मल्होत्रा उर्फ आकाश के ट्रेक्टर चालक सुनिल कुमार बताते हैं कि- बिजली विभाग की काम करने के दौरान नारायणपुर में कंपनी की ट्रेक्टर खराब हो गई थी. जिसको दुसरे ट्रेक्टर से खींचकर नवगछिया कदवा की ओर आ रहे थे. टोल प्लाजा करीब 9:00 बजे रात मे पहुंचने पर टोल कर्मियों ने पैसे मांगे.

हम बोले सर पांच साल से काम करते हुए आते-जाते हैं. आज तक पैसा नहीं लिया गया. हमलोग लोकल आदमी हैं इसलिए पैसा नहीं देंगे. टोल कर्मियों ने कहा आज तुमको पैसा देना हीं होगा. जिस हम बोले- मेरे पास पैसे नहीं है. यदि नहीं मानेंगे तो हम गाड़ी को साइड कर आपको चाभी दे देता हूं.

मेरा मालिक आएंगे तो आपको पैसा दे दिया जायेगा. इतना कहते हीं टोल प्लाजा पर नवीन सिंह व जयकांत नामक कर्मियों ने सरासर थप्पड़ चलाना शुरू कर दिया. दोनों कर्मियों शराब के नशे में था. जानकारी देने के पास पीड़ित युवक के मालिक राज मल्होत्रा उर्फ आकाश मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस पदाधिकारियों को फोन किया. जब कोई फोन नहीं उठाए तो 112 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया. जहां 112 की पुलिस व कुछ स्थानीय लोगों ने समझौता करा मामले को टाल दिया.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *