रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा में इन दिनों बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है. जहां विद्युत आपूर्ति शाखा नवगछिया के कनीय विद्युत अभियंता राहुल कुमार ने लोगों के घरों में मीटर लगाने की बजाय गलत तरीके से वसूली करने का नया तरीका अपना लिया है. कदवा दियारा पंचायत के महादलित टोला बोड़वा मुसहरी में एक भी मीटर नहीं लगा है. सभी ग्रामीणों ने बीते 9 मार्च से लेकर अगस्त महीने तक मीटर लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. लेकिन, विभाग ने आज तक वहां एक भी मीटर नहीं लगाया है. इसी बीच 29 सितंबर को राहुल कुमार ने बोड़वा मुसहरी पहुंचकर 3 लोगों के ऊपर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए बतौर जुर्माने के साथ कदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें अशोक ऋषिदेव पर ₹7774, मुकेश ऋषिदेव पर ₹7774, मनोज ऋषिदेव पर ₹15135 का जुर्माना लगाया है. ग्रामीणों रजनी देवी के साथ अशोक ऋषिदेव, मुकेश ऋषिदेव व मनोज ऋषिदेव के परिवारों ने बताया कि- बिजली मीटर लगाने के लिए हम लोगों ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है.
6 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक मेरे गांव में विभाग ने एक भी मीटर नहीं लगाया. उल्टे हम लोगों के ऊपर आज केस कर दिया. क्या इसी तरह वसूली करने की नियत से जानबूझकर तो विभाग के द्वारा मीटर नहीं लगाया जा रहा है? यदि विभाग को लगता है कि हम लोग गलत तरीके से बिजली जला रहे हैं तो, मेरे गांव में एक भी मीटर नहीं लगा है, पूरे गांव वालों पर केस होना चाहिए था. राजनीतिक से प्रेरित होकर सिर्फ 3 लोगों पर हीं केस क्यों क्या गया? वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर ₹9000 से लेकर ₹70000 तक की वसूली किया गया है. ऐसा ही खेल बिजली विभाग ने कंचनपुर कदवा में किया है. जहां 7 लोगों शंभू यादव पर ₹8770, संजय यादव पर ₹8770, गोपाल ठाकुर पर ₹14251, सोनू ठाकुर पर ₹14251, बुलबुल ठाकुर पर ₹14251, राजो ठाकुर पर ₹14251 व जादो ठाकुर पर ₹15135 का जुर्माना लगाते हुए कदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. ग्रामीणों का कहना है कि- राहुल कुमार कंचनपुर कदवा पहुंचे और लोगों से इतना हीं पूछा कि- किसको-किसको घर में मीटर लगाना है? अपना नाम बताओ. जो लोग मीटर लगाने के लिए चाह रहे थे उन सभी ने अपना नाम बता दिया और जेईई राहुल कुमार चले गए.
नाम पूछने के दौरान जेईई राहुल कुमार वहां करीब 5 मिनट से भी कम समय रूके और थाना जाकर हम सभी पर केस करवा दिया. नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जो लोग बिजली नहीं भी जला रहे हैं उस पर भी केश कर दिया गया है. एक लोगों से धमकी मिलने के बाद उसको केश में छोड़ दिया गया. एफआईआर कॉपी में वह जांच के दौरान 3:50 बजे से लेकर 4:20 बजे तक करीब आधा घंटा का समय बता रहे हैं. कंचनपुर कदवा के हीं बालदेव कुमार ने बताया कि- बिजली खंभा से उसका घर काफी दूर है. उसको मीटर दे दिया गया है. तार नहीं मिलने पर मीटर बिना बिजली से जोड़े बाहर रखा हुआ है. उनको ₹1100 का बिल आ गया है. बिजली विभाग की इन सारी करतूतों से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. पंचायत के मुखिया नरेश सिंह ने बताया कि यहां बिजली विभाग ने मनमानी किया है. जो दोषी है, उस पर कार्रवाई करें कोई दिक्कत नहीं. जो दोषी नहीं है वैसे परिवारों को परेशान नहीं किया जाए. जो लोग ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं. वहां मीटर नहीं लगाना बिजली विभाग की लापरवाही है. विभाग ने बिजली मीटर नहीं लगा कर अवैध तरीके से वसूली करने का जरिया बना लिया है. 7 साल पहले भी हम लोगों ने कदवा हाई स्कूल परिसर में शिविर लगा कर मीटर लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन एक-एक घरों के मालिकों से करवाया था. जिसमें ₹20 भी लिया गया था.
जिसका आज तक कोई लेखा-जोखा नहीं है. बिजली विभाग से माइकिंग करा कर, शिविर के माध्यम से मीटर का आवेदन जमा करने व वितरण करने की मांग कर रहे हैं. वही बोड़वा टोला कदवा में बिजली विभाग की एक और गलती सामने आई है. जहां दिनेश राय उर्फ कारू राय ने अपना नोड्यूज करवाते हुए गत 6 सितंबर को अपना कनेक्शन कटवा लिया है. फिर भी उनके ऊपर तीन दिन बाद 9 सितंबर को ₹467 का बिल आ गया है. उनके पास सारे कागजातों का सबूत है. उक्त बातों को लेकर नवगछिया जेईई राहुल कुमार से संपर्क नहीं होने पर उक्त सारी बातों की जानकारी उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर दे दी गई है. लेकिन उनके द्वारा जबाव के रूप में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. वहीं समाचार लिखे जाने तक कंचनपुर कदवा के ग्रामीणों ने बताया कि- गुरुवार को कुछ लोग नवगछिया बिजली ऑफिस अपना फाइन जमा करने भी गए हुए थे. जहां लगाए गए जुर्माने के अलावे अतिरिक्त चार-चार हजार रुपए देने की मांग संबंधित विभाग ने यह कह कर किया है कि आप लोगों को थाना भी नहीं जाना पड़ेगा. जिसके बाद सभी लोग पुनः वापस घर आ गए.