रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गंगानगर कदवा निवासी वकील यादव (68) करीब एक माह से लापता है. वकील यादव के पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि- उसके पिता दुर्गा पूजा शुरू होने से दो दिन पहले काला रंग की टी-शर्ट व लूंगी पहन कर घर से निकले हैं, जो आज तक वापस घर नहीं आए हैं.
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा है लेकिन, कहीं से कोई अता-पता नहीं चल पा रहे हैं. जिससे परिजन अनहोनी की आशंका जाहिर कर गहरे सदमे में है. परिजनों ने जानकारी देने के लिए एक मोबाइल नंबर- +916280848682 जारी किया है.