NAUGACHIA: बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो गांव निवासी ई-रिक्शा चालक शिवनंदन प्रसाद साह हत्याकांड की सुराग के लिए कांड के दूसरे दिन गुरुवार को डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। टेक्निकल सेल नवगछिया के बबलू पंडित, बिहपुर थाने के पीएसआई बिट्टू कुमार कमल, पीएसआई आशुतोष कुमार, पीएसआई उमाशंकर पुलिस बलों के साथ घटनास्थल से बरामद चप्पल, टूटा हुआ दो खंड में थ्री-नट, मृतक का मोबाइल और घटनास्थल पर कम मात्रा में मिले खून के सहारे हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस सुराग ढूंढ रही है। इस दौरान खोजी कुत्ता घटनास्थल से आसपास के बगीचे में, केला बगान, बांस बाड़ी और कास के जंगलों में घूमती रही। लेकिन पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी।
बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि डिफेंस से मानक नाम का कुत्ता को घटनास्थल पर बुलाया गया था पर घटनास्थल से कुछ दूर तक जाकर फिर कुत्ता आगे नहीं बढ़ सका। हत्यारों के पहचान का प्रयास जारी है। बताया जाता है कि मृतक शिवनंदन साह मंगलवार शाम घर से टोटो वाहन लेकर निकला था। देर रात्रि तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की। हालांकि परिजनों को यह भी आशंका हुई कि किसी के घर खाकर शो गए होंगे। क्योकि शिवनंदन साह का मोबाइल फ़ोन खुला था। बुधवार सुबह 10 बजे किसानों ने शिवनंदन साह का शव नन्हकार एनएच 31 वर्षो से बंद पड़े एक पुराने होटल के पीछे स्टेट बोरिंग के समीप बहियार जाने के रास्तों के बीचोबीच पड़ा हुआ देखा।
शिवनंदन को ब्लैक रेंज पॉइंट से पीठ में गोली मारी गई थी, जो सीने से बाहर निकल गई। हालांकि मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नही हो सका है परंतु बिहपुर पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्य के अलावे अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा मृतक के हरियो गाँव से भी इसका तार जुड़ा हो सकता है। पुलिस टीम पूरी बेहतरी से कार्य करने में जुटी है, जल्द ही कांड का खुलासा होगा।