IMG 20240926 WA0070

नवगछिया: कदवा में दुर्गा मंदिर का भव्य तरीके से हो रहा जिर्णोद्धार, आस-पास के तीन जिलों में नहीं होगा ऐसा दुर्गा मंदिर

रिपोर्ट : मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। प्रखंड के कोसी पार, तीन जिलें भागलपुर, मधेपुरा व पूर्णियां के सीमांत क्षेत्र पर स्थित खैरपुर कदवा में पुराने दुर्गा मंदिर को तोड़ कर एक नए सिरे से वहां एक भव्य तरीके से दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जो इस इलाके के लिए अद्वैत है। करीब 2200 वर्ग फीट में हो रहे इस मंदिर के निर्माण कार्य में अब तक बेसिक आधार यानि डिस्मेंट कार्य में शुरूआती दौर में खर्च की बात करें तो 25 लाख हो चूका है। मंदिर प्रबंधक की मानें तो तीन जिले के सीमांत क्षेत्र पर जिस तरह इस दुर्गा मंदिर की भव्य तरीके से नौ मंजिला मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसे पूरा करने में करीब डेढ़ करोड़ खर्च होंगे।

मालूम हो कि यह कदवा का एक ऐसा अद्वैत दुर्गा मंदिर का निर्माण हो रहा है, जहां तीन जिले समेत पांच पंचायतों के करीब 46 गांवों के लोग यहां पूजा के दिन संध्या आरती में शामिल होकर अपना योगदान देकर शामिल होते हैं। जिसमें ढोलबज्जा पंचायत के 13 वार्डों, खैरपुर कदवा पंचायत के 14 वार्डों और कदवा दियारा पंचायत के 15 वार्डों समेत आसपास के मधेपुरा जिले लौआलगान बिन्दटोली व पूर्णियां जिले के मोहनपुर, लालगंज जिले समेत अन्य गांवों की श्रद्धालुओं आते हैं। मंदिर के निर्माण कार्य कर रहे संवेदकों ने बताया कि अभी इस मंदिर का निर्माण कर रहे हैं।

मंदिर का निर्माण कार्य होने के बाद यह मंदिर पूरे इलाके के लिए अद्वैत सावित होगा। यह इतना भव्य तरीके से बनाया जा रहा है कि ऐसा मंदिर तेतरी व सैदपुर की दुर्गा माता की मंदिर भी नहीं होगी। इसमें खैरपुर कदवा बाजार के साथ शर्मा टोली, चांय टोली, लक्ष्मीनियां कदवा के साथ नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, तीनों पंचायतों व मधेपुरा व पूर्णियां जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों का काफी जन सहयोग मिल रहा है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *