रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बीते 25 अक्टूबर को गरूड़ का अवलोकन करने पहुंचे भागलपुर डीआईजी विवेकानंद व नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के सामने एक बाइक सवार शराबी ने वहां एक छ: वर्षीय मासूम बच्ची को धक्का मार कर मोटरसाइकिल व शराब के साथ नाश्ता छोड़ कर हीं फरार हो गया था. जिसमें लालू यादव की पुत्री सोनाक्षी कुमारी चोटिल हो जाने पर कदवा ओपी पुलिस के साथ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने सोनाक्षी की इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया था.
एसपी के द्वारा कार्रवाई करने का आदेश दिए जाने पर गाड़ी मालिक पहले जेल जा चुके हैं. वहीं सोमवार को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व नवगछिया अंचल एएलटीएफ प्रभारी ने फरार अभियुक्त को उसके बासा से गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि- गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के ठाकुरजी कचहरी टोला निवासी सालो राय उर्फ शालेंद्र राय के पुत्र नवल राय है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.