NAUGACHIA: देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस के अवसर पर भाजयुमो बिहपुर मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मौजूद कार्यकर्ताओ ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर भाजयुमो नवगछिया जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, नवगछिया जिला संजोयक कल्याण कुमार झा, भाजपा नेता अरुण चौधरी, बिहपुर दक्षिण शक्ति केन्द्र प्रभारी भोला कुमर, भाजयुमो मंडल मंत्री सत्यम कुमार, रुद्र सेना के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार, बबलू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर भाजयुमो के बिहपुर मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने वृक्षारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया।