20221125 223253

Naugachia: दहेज लोभी पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से भगाया, देशी कट्टा से जान मारने की दे रहा है धमकी

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव के मो गुलफराज की पत्नी रिमझिम खातून ने अपने पति समेत ससुरालवालों पर दहेज की मांग करने, देने में असमर्थ रहने पर प्रताड़ित करने, हत्या का प्रयास करने और घर से भगा देने का आरोप लगाते हुए परवत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये आवेदन दिया है. रिमझिम का कहना है कि घर से भगा दिए जाने के बाद भी उसका पति उसके भाइयों के व्हाट्सएप्प पर कट्टा लहराते हुए अपना फोटो भेज कर धमकी दे रहा है.

पीड़िता ने अपने आवेदन के साथ पति की उक्त तस्वीर को भी संलग्न किया है. रिमझिम का कहना है कि सात जून को उसकी शादी गुलफराज के साथ हुई थी. शादी के बाद एक पुत्री भी है. रिमझिम का मायके खगड़िया जिले के गोगरी थाने के नया टोला में है. शादी के करीब एक वर्ष बाद ही उसका पति और ससुराल वाले दो लाख रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल दहेज के रूप में मांगने लगा. जिसमें उसके पिता सक्षम नहीं थे. इसके बाद उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. लगा दबा कर हत्या का प्रयास भी किया गया.

इसी वर्ष 27 अक्तूबर को उसे घर से भगा दिया गया. जिसके बाद वह अपने मायके चली गयी. मायके में रहने के बावजूद उसका पति उसके भाई के मोबाइल व्हाट्सएप्प पर देशी कट्टा लहराते हुए एक तस्वीर भेज कर दहेज दे देने अन्यथा जान मारने की धमकी दी. रिमझिम ने अपने पति समेत कुल नौ लोगों को नामजद करते हुए थाने में आवेदन दिया है. जबकि परवत्ता पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *