रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नव वर्ष के आगमन पर 01 जनवरी को खगड़िया जिला अंतर्गत धमहरा के मां कात्यायनी मंदिर परिसर में मां कात्यायनी न्यास बोर्ड द्वारा एक कवि महा सम्मेलन का आयोजन किया गया.
जहां विभिन्न राज्यों व जिला से आए कवि ने अपने प्रस्तुति के साथ उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर रहे थे. कार्यक्रम में उपस्थित खगड़िया जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कवियों को सम्मानित करते हुए वहीं नवगछिया के कोसी पार, मवि कदवा से आए हुए शिक्षक सह कवि प्रभाकर सिंह को प्रसशस्ति पत्र व अंग वस्त्र से सम्मानित किया है. जहां राजस्व पदाधिकारी प्रज्ञा नयनम के साथ अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे.