20221011 064034

Naugachia: इस्माईलपुर में सड़कों व पुलियों की बदहाल स्थिति के खिलाफ जिला परिषद विपिन मंडल करेंगे सामूहिक रूप से आंदोलन

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: इस्माईलपुर प्रखंड के जिला परिषद विपीन मंडल ने क्षेत्र के विभिन्न सड़कों व पुल-पुलियों की बदहाल स्थिति के खिलाफ सामूहिक रूप से आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए, ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया के कार्यपालक अभियंता व एसडीएम को एक आवेदन दिया है. जिसमें 10 सड़कों- एनएच-31 से पीडब्ल्यूडी सड़क लक्ष्मीपुर तक निर्माण कार्य, लक्ष्मीपुर से पीडब्ल्यूडी सड़क से लक्ष्मीपुर इस्माईलपुर तक रखरखाव का कार्य, लक्ष्मीपुर धार में 2014-15 से निर्माणाधीन अधूरा पुलिया का कार्य, परबत्ता से बसगाढ़ा तक सड़क के रखरखाव का कार्य.

छट्ठू सिंह टोला से इस्माइलपुर तक बाढ़ से क्षतिग्रस्त पथ का निर्माण कार्य, चांदनी चौक से मालपुर तक रखरखाव कार्य, नारायणपुर से चंडी स्थान तक रखरखाव कार्य, छोट्ठू सिंह टोला से बेदी राय मनधत टोला तक रखरखाव कार्य, गोपालपुरा व इस्माइलपुर को जोड़ने वाली अधूरे पुल का निर्माण कार्य कराने की मांग किया है. विपीन मंडल ने बताया है कि- इस्माईलपुर प्रखंड के सभी सड़कें प्रखंड मुख्यालय और विभिन्न गांवों को जोड़ती है.

सभी सड़कों की स्थिति रखरखाव के अभाव में जर्जर बनी हुई है, या निर्माण का कार्य पूरा हीं नहीं हुआ. जिससे आम जनों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कई बार पत्राचार के माध्यम से सूचित किया गया लेकिन, आज तक कार्य चालू नहीं किया गया. विपीन मंडल ने कहा है कि उक्त सभी सड़कों व पुल-पुलियों का कार्य यदि 10 दिनों के अंदर चालू नहीं किया गया तो, हम लोग सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *