20220907 013422

Naugachia: ढोलबज्जा पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: ढोलबज्जा थाने की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- थाना कांड संख्या-62/22 दिनांक-23.07.2022 में धारा- 147/148/, 149/341/, 323/307/, 333/337/, 354/188, /427/309/, 436/504 भादवि के तहत अभियुक्त धोबिनियां बासा निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं पुलिस ने ढोलबज्जा बस्ती निवासी फतूली मिस्त्री के बेटे नागेश मिस्त्री को शराब के नशे में व ढोलबज्जा बस्ती निवासी हीं बौकू मंडल के बेटा अनिल मंडल को करीब सवा लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *