रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत कोसी पर, एक छोटे से गांव ढोलबज्जा से निकले प्रिंस कुमार ने इलाहाबाद बीटेक की परीक्षा में कॉलेज टॉपर कर अपने परिवार और इलाके का नाम रौशन कर दिया है. प्रिंस कुमार का चयन भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र इलाहाबाद में ‘बी’टेक कॉलेज टॉपर के लिए हुआ है. प्रिंस कुमार ने 615 छात्र छात्राओं में कॉलेज टॉपर कर यह साबित कर दिया है कि अगर सच्चे मन से मेहनत की जाए तो सफलता एक न एक दिन मिल हीं जाती है. जहां इंसान की दृढ़ इच्छा शक्ति के आगे हर एक बाधा को घुटने टेंकने हीं पड़ते हैं. प्रिंस कुमार बचपन से ही मेधावी थे, इसलिए माता-पिता ने उनकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं रहने दी. इसके माता की लम्बी बीमारी के कारण मौत होने के बाबजूद घरवालों को निराश नहीं किया और मन लगाकर पढ़ाई की. 10 वीं के बाद 12वीं की परीक्षा 2019 को बिहार में पांचवी अंक लाकर जिला टॉपर प्रिंस ने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने की ठान ली. प्रतियोगिता परीक्षा में टॉपर कर पढ़ाई जारी रखा और बीटेक पास इंजीनियर बनने लिए अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी.
बीटेक की पढ़ाई के दौरान प्रिंस ने नौकरी करने की जगह विभिन्न परीक्षाओं के लिए तैयारी की और सफल हुए. वे उच्च शिक्षा के लिए आईआईटी इलाहाबाद में चयन होने बाद वहां गए और बाद में कई प्राइवेट कम्पनी में इंजीनियर के पद पर चयनित हुए. गूगल के प्रतियोगिता परीक्षा में वे सलेक्शन कर बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे है. बाबजूद वह नहीं रुका ,कोई और होता तो शायद इसके बाद रुक जाता. लेकिन, प्रिंस नहीं रुके और 2023 बीटेक के लिए परीक्षा दी. अब जब उनका रिजल्ट आया है, तब वो इस परीक्षा में भी पास हुए और अपने पिता-भाई का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. कुल 615 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां प्रदान की गई. नैसकॉम के संस्थापक अध्यक्ष हरीश एस. मेहता दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि प्रो. सुनील एस भागवत, निदेशक, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, समारोह में उपस्थित शिक्षक वा अभिभावक ने भाग लिया.
समारोह में उपस्थित शिक्षक वा अभिभावक की मौजूदगी में प्रिंस कुमार को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र इलाहाबाद बीटेक में कॉलेज टॉपर का सम्मान पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर उनको सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह पर प्रिंस कुमार के ढोलबज्जा बाजार निवासी पिता जयप्रकाश साह एवं उनके बड़े पुत्र प्रभाष कुमार उर्फ गुड्डू उनके सम्मान को देख भावुक हो गए और कहने लगे आज उनका सपना साकार हो गया.