20240207 063056

Naugachia: ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार की भव्य तरीके से हुई विदाई समारोह, भींगी पलकों में बुढ़े भी फफक पड़े

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: पुरे बिहार में हो रहे थानेदारों के तबादले के बीच पुलिस जिला नवगछिया के अंतर्गत ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार का भी तबादला हो चूका है। प्रभात कुमार को किस थाने में योगदान देना है इसकी लिस्ट संबंधित विभाग से जारी नहीं किया जा सका है लेकिन निवर्तमान थानाध्यक्ष प्रभात कुमार की जगह ढोलबज्जा में नए थानाध्यक्ष के रूप में धर्वेंद्र कुमार ने अपना योगदान गत रविवार को हीं दे दिया है।

मंगलवार को ढोलबज्जा थाने में निवर्तमान थानाध्यक्ष प्रभात कुमार का भव्य तरीके से विदाई समारोह का आयोजन थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने किया है। जहां केदार जायसवाल, ब्रजेश कुमार, बैद्यनाथ शर्मा, पंसस शेखर यादव, वार्ड मंचन यादव, सदानंद सिंह, प्रदीप भगत व सुनिल यादव के साथ सभी थाना के पुलिस बलों ने प्रभात कुमार को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित करते हुए विदाई दी है। ज्ञात हो कि इलाके में शांति विधि व्यवस्था के लिए ढोलबज्जा के निवर्तमान थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने करीब 22 महीने तक अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ योगदान दिया।

जहां उन्होंने ढोलबज्जा में 22 महीने कार्यकाल के दौरान विभिन्न में करीब 330 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए थे। जहां अवैध कारोबारियों थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के डर से जिला व राज्य बदर हो चूके थे तो वहीं कुछ असमाजिक तत्वों में भी हलकंप था। ढोलबज्जा में इससे पहले भी कई थानेदारों आए लेकिन, महीने में एक या दो औसतन की हीं गिरफ्तारी कर पाते थे। वहीं ढोलबज्जा के थानेदार प्रभात कुमार के विदाई की समय भावनाओं से ओतप्रोत कई बुढे लोगों के आंखों से जब आंसूओं की धार टपकने लगे तो थानाध्यक्ष प्रभात कुमार भी अपने आप को रोक नहीं पाए। उसके भी आंखें बार-बार नम हो रहे थे। समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र वासियों को ढांढस बंधाते हुए प्रभात कुमार अपने गणतंव्य की ओर निकले।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *