1000153743

नवगछिया: ढोलबज्जा पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण कर्ता को पकड़ कर छोड़ा

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 4 दिसंबर को गांव के हीं युवक ने एक नाबालिग लड़की से शादी करने की नियत से अपहरण कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने 6 दिसंबर को ढोलबज्जा थाने में एक लिखित आवेदन देते हुए 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें प्रेमी युगल मनिजर यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ श्रींकाल, पिता मनिजर यादव, माता नाथ देवी, निशा देवी, रमेश यादव, शंकर यादव व अखिलेश यादव को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है।

गत शुक्रवार को ढोलबज्जा पुलिस ने छापेमारी कर कांड के एक अभियुक्त शंकर यादव को गिरफ्तार कर थाना ले आए। जहां पूछताछ के बाद रात में उसे छोड़ दिया। जब इसकी जानकारी लड़की पक्ष को चला तो उन्होंने विभिन्न मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ढोलबज्जा पुलिस ने ₹11000 लेकर प्राथमिकी अभियुक्त शंकर यादव को छोड़ दिया। जबकि अभी तक नाबालिग लड़की व युवक गिरफ्तार नहीं हुआ है। इसकी चर्चा गांव के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त बातों को लेकर रीसेंट बिहार न्यूज चैनल की टीम ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया कि- कांड में मुख्य रूप से लड़का-लड़की हीं आरोपी है। बांकी लोगों को फंसाया गया है। इसलिए शंकर यादव को पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना लिए थे। उनसे मिली जानकारी को डायरी में इंटर किया जाएगा। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के बाद उसे छोड़ दिया गया है। और अपहरण कर्ता के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *