रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत में रविवार को भागलपुर डीएफओ यानी पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के श्वेता कुमारी के द्वारा एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जहां कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रों के मत्स्य विभाग व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने मंतव्य को रखते हुए लोगों को संबोधित कर अपनी विभिन्न प्रकार कि मांग की है। मत्स्य जिवी के सदस्य पुलिस सिंह ने डीएफओ से मांग करते हुए कहा कि- हम शुरू से गरूडो़ के संरक्षण के बारे में काम कर रहे हैं और जीवन भर करते रहेंगे। वहीं के पंचायत समिति सदस्य व मृत्युंजय राय व सरपंच सिराज साह ने गरूडो़ के लिए एक रेस्क्यू सेंटर व गरूडो़ के चल चित्रों की एक दुकान खोलने की मांग श्वेता कुमारी डीएफओ से किया।
उपस्थित गरूड़ गार्जियन बालमुकुंद सिंह ने गरूड़ सामुदायिक केंद्र निर्माण की मांग किया है। कपिल देव मंडल ने घोंसले से गिर कर घायल गरूड़ की देखभाल के लिए टोकरी की मांग की। पंचायत के पूर्व मुखिया अजय ने बिहार सरकार की जमीन चिन्हित कर एक से दो एकड़ जमीन पर गरूडो़ के खाने के लिए चारे के रूप में पोखर का निर्माण कर गरूडो़ के लिए मछली पालन करवाने की मांग किया है। कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत के वर्तमान मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत क्षेत्र में पोखर का निर्माण है रहा है। वहां मनरेगा के तहत बिहार सरकार की जमीन पर सिर्फ गरूडो़ के लिए मछली पालन कर उसके संरक्षण व भोजन की उपलब्धता की जा सकती है।
जिसमें अधिकारिक अनुसंशा पर काम किया जा सकता है।
डीएफओ श्वेता कुमारी ने सभी मामले को गंभीरता से लेते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि गरूडो़ के संरक्षण या उस पर विचार विमर्श के लिए मैंने पहले हीं जिलाधिकारी को एक सामुदायिक भवन निर्माण की मांग कर चुके हैं। अमृत सरोवर के लिए विभाग को लिखा जा रहा है। मंदार नेचर क्लब के संयोजक अरविंद मिश्रा ने गरूड़ के प्रजनन स्थली के आस पास भारी मात्रा में वृक्षारोपण व फोरलेन सड़क किनारे नो हॉर्न जोन घोषित करने की मांग किया है। जिससे की विलुप्त प्राय पक्षी गरूडों में कोई दहशत ना हो। वहीं शारदा पाठशाला के शिक्षक जयनंदन मंडल ने लोगों को संबोधित कर मंच का भी संचालन कर रहे थे।