20230110 070108

Naugachia: माँ कौशल्या को श्रद्धालुओं ने नम आखों से दी विदाई, मेला संपन्न

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय मां कौशल्या मेले के कार्यक्रम के बाद सोमवार को श्रद्धालुओ की भाड़ी भीड़ के बीच स्थानीय कोसी नदी में भाव विभोर होकर माता रानी की जयकारे के साथ प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस दौरान विदाई गीत की गुणगान से सबों कि आखें नम हो गई।

मां कौशल्या नाट्य कला परिषद के संरक्षक अशोक कुमार ने आयोजन कमेटी सहित ग्रामवासियों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं आभार व्यक्त किया और प्रत्येक वर्ष माता कौशल्या के भव्य मेले के आयोजन के लिए मातारानी से मंगलमय कामना किया। वहीं श्रीसद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि कौशल्या मेला सदियों से चली आ रही परंपरा को कायम रखती है। यह आपसी एकता प्रेम सद्भाव का संदेश देता है।

इसमें ग्राम देवता व कुल देवता की पूजा के साथ-साथ लोगों की मन्नत भी पूरी होती है। इस अवसर पर मेला कमेटी के संरक्षक अशोक कुमार, अध्यक्ष दिवाकर सिंह, विनोद सिंह, प्रवक्ता शुभम यादव, प्रो शिव कुमार, प्रवीण यादव, राकेश रमण, नंदन यादव, विकास यादव, राजो यादव, अजय, बलराम, रूपेश समेत मेला कमेटी एव ग्रामीण बन्धुओं का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान विधि व्यवस्था के लिए रँगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल दलबल के साथ चाक चौबंद थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *