रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा बाजार में तेजी से फ़ैल रहे डेंगू के प्रकोप से लोग बीमार पड़ रहे हैं. अभी भी डेंगू से छोटू कुमार, मिथिलेश कुमार, सुशील साह, छोटू गुप्ता व राधा देवी समेत दर्जनों लोग बीमार हैं. लोगों ने प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. ग्रामीणों ने ढोलबज्जा बाजार में फॉगिंग कराने की मांग कर रहे हैं.
नवगछिया पीएचसी के एसडीएस बी दास ने बताया कि- जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती मरीजों के सूचि मिलने के बाद सिर्फ डेंगू पीड़ित लोगों के घर हीं फॉगिंग कराया जाता है. ऐसे कोई निर्देश नहीं मिले हैं जिससे कि पूरे बाजार में फॉगिंग करा दिया जाय.