रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया गांव की एक गर्भवती महिला की मौत आज प्रसव पीड़ा से हो गई. मृतिका कुंदन रविदास की पत्नी काजल कुमारी बताई जा रही है. नवगछिया अस्पताल पहुंचे मृतका काजल का भाई अरविंद ने बताया कि- आठ माह की प्रेग्नेंसी उसकी बहन काजल की तबियत बिगड़ने पर उसे कुर्सेला के महेशपुर चौक समीप एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां स्थिति ज्यादा नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए नवगछिया अस्पताल ले कर आ रहे थे.
अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हीं काजल की मौत हो गई थी. जिसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने भी मृत बता दिया. जिसके बाद परिजनों ने शव को पुनः वापस घर ले गए.