रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा में बुधवार के दिन सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई. मृतिका पवन कुमार सिंह की पत्नी मीना देवी है. मीना देवी एक आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करती थी. परिजनों ने बताया कि- मीना देवी दिन के करीब 09:30 बजे पैदल हीं घर से निकल कर बासावटो के रास्ते अपने क्षेत्र भ्रमण में जा रही थी.
जहां रास्ते में हीं उसे सांप ने काट लिया. कुछ हीं देर बाद महिला की नाज़ुक स्थिति हो जाने पर परिजनों ने उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की मौत हो गई. मीना देवी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतिका को चार लड़कियां दो लड़के हैं. जिसमें एक लड़की शादीशुदा हैं.