रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कंचनपुर कदवा निवासी यादो साह उर्फ यदुनंदन साह के 30 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार का मौत कोसी नदी में डूबने से हो गई है. निरंजन की मौत 3 दिन पहले हो गया था. परिवार वाले तीन दिनों से निरंजन का खोजबीन कर रहे थे लेकिन, कहीं से उसका अता-पता नहीं चल पा रहा था. शुक्रवार की सुबह जब गांव के कुछ किसान अपने खेतों में काम करने जा रहे थे तो निरंजन की शव पानी में तैरता हुआ देखा. और इसकी सूचना परिवार वाले को दिया. जहां मृतक के पिता यादो साह ने घटनास्थल जाकर शव की पहचान किया.
उधर निरंजन की मौत की खबर सूनते हीं मां सुगंधी देवी चित्कार उठी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल थ. घटना की सूचना कदवा ओपी थाना की पुलिस को दिया. मौके पर पहुंचे एसआई अनिल कुमार रविदास व ग्रामीण पुलिस हीरा राय ने ग्रामीणों की मदद से शव को कोसी धार से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.
मृतक के पिता यादो साह उर्फ यदुनंदन साह ने बताया कि- निरंजन तीन दिन पहले अपने बासा पर मवेशियों को चारा दे रहे थे. इसी बीच वह लापता हो गया था. हमलोगों ने सोचा वह अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने गए होंगे. लेकिन कहीं पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि- निरंजन खाली हाथ शौच करने नदी किनारे गया होगा. जहां फिसलने से डूब कर मौत हो गई. निरंजन तीन भाईयों में मंझले अविवाहित लड़का था.