रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा दियारा गांव समीप, सोमवार को कोसी धार में तैरता हुआ एक अज्ञात युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों की जब नजर शव पर पड़ी तो इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
देखते हीं देखते सैकड़ों लोगों की भी भीड़ जमा हो गए। लेकिन किसी ने भी शव को पहचानने से इंकार कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद ढोलबज्जा पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजने की तैयारी में जुटे।
मृतक लाल रंग की चेक वाली शर्ट के उपर ब्लू रंग की ब्राउज़र व जींस पैंट पहना हुआ है। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत चार दिन पहले हुआ होगा। शव से काफी दुर्गंध आ रहे थे। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि- शव की पहचान नहीं हो पाई है। किसी दुसरे जगह के लोगों ने युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंका होगा।