रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: मंगलवार को भागलपुर डीडीसी अनुराग कुमार ने नवगछिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, भवन और फाइलों के रख-रखाव का जायजा लिया। वही मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न भवन में कौन सा कार्य चल रहा है, इसकी जानकारी पदाधिकारियों से ली। अनुराग कुमार ने कहा कि किसी भी प्रखंड में प्रखंड कार्यालय महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि यहां और क्या बेहतर हो सकता है, उसको लेकर समीक्षा की गयी। जबकि नए प्रखंड कार्यालय परिसर के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को ढाई एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड कार्यालय में बराबर हो रही चोरी की बाबत उन्होंने कहा कि पुलिस को नियमित गश्त करना चाहिये, पुलिस नियमित गश्त भी करती है। जबकि चाहरदिवारी निर्माण के लिये भी प्रक्रिया शुरू की गयी है और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। वही जगतपुर झील में चल रहे मनरेगा से सौंदर्यीकरण के कार्य की भी डीडीसी ने समीक्षा की है।
वही खरीक के लोकमानपुर में बहुप्रतीक्षित योजना से बन रहे कोसी नदी पर पुल के एप्रोच पथ में अर्जित की जाने वाली जमीन का भी डीडीसी अनुराग कुमार ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नवगछिया के कदवा में दो एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है जबकि खरीक प्रखंड के लोकमानपुर अंतगर्त आने वाले करीब 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। अनुराज कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने भू अर्जन के लिये प्रस्तावित जमीन का मुआयना किया है। सभी जमीन कृषि भूमि है। अधिग्रहण किये जाने के बाद भूमि मालिकों को मुआवजे की राशि दी जाएगी।
Naugachia: आसूचना इकाई ने 20 लोगों की चोरी गयी मोबाइल को किया बरामद, वास्तविक मालिक को किया सुपुर्द
NAUGACHIA: पुलिस जिला के आसूचना इकाई ने पिछले दिनों विभिन्न क्षेत्रों से चोरी गयी 20 मोबाइल को बरामद करने में सफलता हासिक कर ली है। मंगलवार को मोबाइल के वास्तविक मालिकों को नवगछिया पुलिस कार्यालय में बुला कर विधिवत सुपुर्द किया गया है। मोबाइल प्राप्त करने के बाद उसके वास्तविक मालिकों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।