20231028 064425

Cyber Crime: लालच पड़ सकता है महंगा, पैसों को डबल करने वाले एप्स से रहे सावधान !

रिपोर्ट- आकाश कुमार

CYBER CRIME: आज के समय में हर कोई कम मेहनत और कम समय में धनवान बनना चाहता है। कई सारे एप हैं जो लोगों को कम समय में लखपति बनने का सुनहरा सपना दिखाते हैं। लोग इन एप के झांसे में फंसकर रातों-रात अमीर बनने के सपने देखने लगते हैं। ऐसे एप्स को एक बार इस्तेमाल करने के बाद उस एप की लत से निकल ही नहीं पाते। पिछले दिनों एक ऐसा ही मामला जयपुर में सामने आया, जहां कई सारे पत्रकार एक फर्जी एप फॉक्सकॉन एप.

(Foxconn Earning App) के चक्कर में फंसकर लखपति बनने के लालच में अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठे। फॉक्सकॉन एप के प्रोडक्ट पर पैसा लगाने के बदले में हर दिन मनी रिवार्ड मिलता था और अपनी राशि यानि मूलधन व रिवार्ड मिलाकर सारी अमाउंट आप खाते में वापस ले सकते थे। फोटोग्राफर्स और वीडियो पत्रकार प्रेस क्लब हो या अन्य कोई जगह हमेशा इस एप के बारे में बात करते थे और यही चर्चा में बना हुआ था हर कोई एक दूसरे को एप में पैसा लगाने के लिये प्रोत्सााहित करता था। किसने कितने पैसे लगाये? कितने रिवार्ड मिले? यही बातें हर समय होती थीं।

इन पत्रकारों के झांसे में कई वरिष्ठ पत्रकार भी लुटे। एक दिन अचानक से इस एप के ग्रुप एडमिन ने रिस्पांस देना बंद कर दिया जिसके बाद इन पत्रकारों के होश फाख़्ता हो गये क्योंकि इन्होंने पैसे दोगुने होने के लालच में ही पैसे लगाये थे जो सपना अब चकनाचूर हो गया था। इनकी लाखों की कमाई लूट चुकी थी। इसी तरह के कई एप हैं जो लोगों को लुभावने आफर देकर फंसाते हैं और लोग बिना मेहनत के कम समय में अमीर बनने के चक्कर में फंस जाते हैं। जयपुर के पत्रकारों के साथ जो हुआ वह हर दिन देश के हज़ारों लोगों के साथ होता है। लोगों को इन झांसों में न आकर सही तरह से जांच-परख कर या किसी वित्तीय सलाहाकार से मदद लेकर ही अपने पैसे को कहीं लगाना चहिए। इस तरह के एप चलाने वाले इसी ताक में रहते हैं कि लोग उनके झांसे में आयें और वो उनसे लाखों रूपये ठगें।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *