रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: मंगलवार को करीब दस बजे बिहपुर प्रखंड के एसडी कॉलेज गौरीपुर प्रबंध समिति के वर्तमान अध्यक्ष जगदंबी चौधरी 90 वर्ष का निधन हो गया। श्री चौधरी के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने पीछे एक पुत्र धीरज कुमार जो ईलाहाबाद विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर हैं समेत चार व भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
एक पुत्री उषा कुमारी एसडी कॉलेज गौरीपुर में प्रोफेसर हैं। जबकि दामाद प्रो धनंजय मिश्रा इस कॉलेज के वर्तमान में प्राचार्य हैं।कॉलेज अध्यक्ष श्री चौधरी के निधन पर स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो वरूण राय, प्रो भोला कुंवर, प्रो प्रेरणा प्रियदर्शनी, प्रो अशोक कुमार, प्रो अनिल झा, प्रो सुशील झा, कन्हैया झा, सुशांत कुमार, रसिकलाल दास व श्वेता कुमार आदि शिक्षक व शिक्षकेत्तरकर्मियों ने श्रद्धांजली अर्पित किया।