20240224 224646

नवगछिया में महाजाम: माघी पूर्णिमा मेले के मौके पर गंगा किनारे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सड़को पर रेंगती रही वाहन

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। भागलपुर जिले के विभिन्न गंगा किनारे यानी बटेश्वर घाट व तिनटेंगा दियारा क्षेत्रों में हर साल माघी पूर्णिमा के अवसर पर, गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। जहां घाटों पर एक भव्य तरीके से मेले का भी आयोजन होता है। इस दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानियां व उसके साथ कोई अप्रिय घटना सड़कों पर न हो जाय। इसके लिए जिला प्रशासन एक निर्धारित समय के साथ शख्त होने की फरमान जारी कर मेले के दौरान भारी वाहन परिचालन पर रोक लगाती है। जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन इस भीड़ को संभाल नहीं पाती है। ऐसा हीं दृश्य माघी मेले के आज पहली दिन नवगछिया जीरोमाईल में शाम करीब पांच बजे देखने को मिला।

जहां नवगछिया के एनएच-31 व बिक्रमशिला पुल के संपर्क पथ पर आज नवगछिया पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़कों को वनवे कर सभी माल वाहक भारी वाहनों को खड़ी कर दी गई थी। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आने जाने का तांता दिन भर लगा हीं था। शाम होते हीं सभी भारी वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। जिससे एन एच-31 व बिक्रमशिला पुल के पहुंच पथ पर महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते हीं देखते जीरोमाइल के चौमुखी सड़कों के हर तरफ गाडियां की लंबी लंबी कतारें लग गई। इस जाम में गाडियां को सड़कों पर रेंगते देख लोगों अपने गणतंव्य की ओर ससमय नहीं जा पा रहे थे। नवगछिया के स्थानीय पुलिस जाम हटाने के प्रयास में जुटे हुए थे। लेकिन, लोगों को कहीं हिलने तक का मौका नहीं मिल पा रहा था। जिससे जाम हटना मुश्किल था।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *