रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया में बीते 5 जनवरी की शाम अलाव जलाने के लिए चंदा मांगने के विवाद में जदयू नेता डॉ दीपक कुमार साह के साथ हुई मारपीट मामले के मुख्य आरोपी सौरभ कुमार एवं उनके पिता के द्वारा जान से मारने की साजिश की जा रही है। पुलिस ने कांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन घटना के मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और जदयू नेता को केस उठाने की लगातार धमकी दे रहा है।
यह जानकारी जदयू नेता डॉ दीपक ने दिया। दीपक ने कहा मुख्य आरोपी सौरव फरार चल रहा है जिसके द्वारा मुझे जान से मारने की साजिश की जा रही है। हमारे निकलने पर कुछ अनजान चेहरा पीछा कर रहा है। जिसकी लिखित सूचना जदयू नेता ने पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी को दिया है। जिसमे आईजी पटना, डीआईजी भागलपुर एवं एसपी नवगछिया को उच्च स्तरीय जांच के लिए ईमेल पर सूचना दिए।
जिसमे दीपक ने कहा है कि कांड संख्या- 5/23, का अहम साक्ष्य नगर परिषद कार्यालय परिसर का सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम पुलिस के पहुंचने से पहले गायब कर दिया गया। वही कुछ लोगो को गवाह नहीं देने के लिए लगातार डराया जा रहा है। डॉ दीपक ने प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है।