NAUGACHIA: नवगछिया में अभी तक प्रभात रंजन झा भागलपुर कमिश्नर के ऑर्डर की कॉपी लेकर कार्यालय का चक्कर काट रहा है मगर अब तक कोई नगर परिषद क्षेत्र के सिमरा निवासी प्रभात रंजन झा ने नगर परिषद छेत्र के 28 डीलर के विरुद्ध आवेदन दे कर करवाई की मांग की थी। बता दे की प्रभात रंजन झा के पिता गोपीनाथ झा पूर्व में डीलर थे मगर नवगछिया एसडीओ द्वारा उनकी दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया। इसी आधार पर उनके पुत्र प्रभात रंजन झा के द्वारा भागलपुर जिला अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की मांग की थी जिसके बाद भागलपुर जिला अधिकारी ने एसडीओ को आदेश दिया था कि सभी से रिकवरी करते हुए उन पर कार्रवाई की जाए ।
मगर एसडीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद आवेदक ने भागलपुर कमिश्नर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिसके बाद 3 जून को कमिश्नर ने नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी 28 डीलर , पदाधिकारी और व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रिकवरी करते हुए एक सप्ताह में उसकी जानकारी कमिश्नर कार्यालय और आवेदक को दी जाए मगर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अब तक कमिश्नर के आदेश का पालन नहीं किया गया है आदेश की अभिलाना करते हुए 9 दिन बीत जाने के बाद अब तक दिलों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कमिश्नर के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से परेशान आवेदक प्रभात रंजन ने एसडीओ कार्यालय , डीएम और कमिश्नर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह एसडीओ कार्यालय में आत्म दाह करेगे। वही प्रभात रंजन झा ने बताया कि लगातार डीलरों के द्वारा उन्हें दबाव बनाया जा रहा है वह उन्हें फसाने की भी कोशिश और धमकी दे रहे है।
नवगछिया आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि अब तक कोई पत्र या निर्देश नहीं मिला है जैसे ही कोई निर्देश मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।