IMG 20250201 WA0003

नवगछिया: कदवा के संकुल स्तरीय टीएलएम मेला आयोजन, स्कूली बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। बिहार के शिक्षा विभाग में इन दिनों स्कूली बच्चों के प्रति बौद्धिक विकास के लिए सरकार तरह तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम कर रहे हैं। मालूम हो कि बिहार सरकार के निदेशक शिक्षा विभाग बिहार पटना के पत्रांक अनुसार सूबे में इन दिनों संकुल स्तरीय टीएल एम मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला के कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी सीआरसी में मेरे का आयोजन कर संकुल अंतर्गत स्कूली बच्चों व संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक अपना अपना प्रदर्शनी में चित्रकला के माध्यम से दिखाकर बच्चों को किताबी ज्ञान व व्यवहारिक ज्ञान पर जोड़ देंगे। कदवा के 11 स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बना कर टीएलएम मेला पहुंचे। जहां उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा के प्रधानाध्यापक अभिनंदन राय ने बताया कि- शिक्षा पर आधारित इस मेले में सबसे अच्छा प्रदर्शनी करने वाले तीन स्कूलों को पुरस्कृत किया गया है। जिसमें प्रथम स्थान मवि खैरपुर कदवा, द्वितीय स्थान प्रवि श्रीपुर बासा व तृतीय स्थान गोला कदवा को मिला है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *