20230917 072605

नवगछिया में समय से पूर्व विद्यालय में बच्चों को छुट्टी देने पर एचएम से मांगा गया स्पष्टीकरण

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: पीएम पोषण योजना भागलपुर के डीपीओ आनंद विजय ने मध्य विद्यालय रंगरा के प्रधानाध्यापक को समय से पूर्व बच्चों को छुट्टी देने, लकडी के चुल्हे पर मध्याह्न भोजन बनाने, शौचालय में ताला लगा होने, एफएलएन किट का उपयोग नहीं करने व प्रतिदिन 90 बच्चों की उपस्थिति बढाकर बनाने के मामले में साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण की मांग की है।

डीपीओ आनंद विजय के अनुसार मध्य विद्यालय रंगरा निरीक्षण अपराह्न तीन बजे में किया गया। शिक्षकों की उपस्थिति पंजी के अनुसार ज्योति, रूबी कुमारी एवं संजीव कुमार अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये। नामांकित छात्र -छात्राओं के विरुद्ध 1009 छात्रों की उपस्थित दर्ज किया गया था। बच्चों को विद्यालय की अवधि समाप्त होने के पूर्व ही छुट्टी दे दी गयी थी। एचएम के अनुसार विद्यालय में अठारह सेक्सशन हैं।

प्रत्येक सेक्शन में पांच बच्चों की अधिक उपस्थिति बनाई जाती है। इस प्रकार प्रतिदिन 90 बच्चों की उपस्थिति बढाकर बनाई जा रही है। डीपीओ ने संबंधित अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को एचएम के द्वारा अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। एचएम को साक्ष्य के साथ तीन दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *