20220915 072842

Naugachia: सिविल सर्जन उमेश शर्मा और एडीएम शिव कुमार सेव ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में स्वास्थ्य सेवा की समीक्षा

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: सिविल सर्जन उमेश शर्मा व अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी शिव कुमार सैव ने आज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया की समीक्षा किया. जहां अस्पताल समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता शिव कुमार सैव ने मीडिया कर्मियों से मुखातिब होकर बताया कि- अस्पताल में सफाई, रोगी की देखभाल व इलाज जैसे विभिन्न प्रकार के बिंदुओं पर सीएस के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. जहां निर्देश दिया गया है कि- सबसे पहले साफ-सफाई, आने वाले मरीजों की भर्ती व इलाज के लिए समुचित प्रबंध रखा जाय. शुद्ध पेयजल नहीं होने की व्यवस्था पर बोले जहां भी कमी है, वहां पानी की व्यवस्था रखा जाए. साथ ही स्टॉप की कमी पर बोला गया कि इसकी भी समीक्षा उन्होंने सीएस के साथ की है. जो भी नर्स, ड्रेसर, ऑपरेशन के असिस्टेंट जो हमारे सदर अस्पताल से है.

उस कमी को वह यहां पूरा हो. अपर समाहर्ता ने बताया कि- नवगछिया एक सुदूर इलाका है. यहां बड़ी आबादी है. करीब एक जिलेभर की आबादी है. इसलिए यहां सदर अस्पताल की तरह इलाज होनी चाहिए. वहीं आंख इलाज के लिए अच्छी डॉक्टर बैठने की बात कही है. जो कम से कम 3 दिन नवगछिया अस्पताल में बैठेंगे. साथ हीं अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं रहने पर बोले कि यहां अल्ट्रासाउंड की भी कमी जरूर है. उसके लिए एक्सपर्ट चाहिए. जिसे बुलाकर ट्रेनिंग देने की बात कहीं गई है. वहीं दवाई के लिए आए मरीजों को 2:00 बजे तक पर्ची दिए जाने और 2:00 बजे हीं ओपीडी बंद होने पर बोले कि- जिस मरीज को दवाई के लिए पूर्जा मिल गई है, उसे हर हाल में दवाई देना है, इसलिए ओपीडी कम से कम 30 मिनट के बाद बंद हो.

वहीं स्टाफ की कमी के बारे में जल्द पूरा कर लेने की बात बोले हैं. ब्लड बैंक को लेकर भी चर्चा हुई. जिसके लिए कूल स्टोरेज नहीं है. उसे भी पूरा करने की बात कही गई है. अभी अस्पताल में कुल 58 प्रकार की दवाई उपलब्ध होने की बात बोले गए हैं. नवगछिया क्षेत्रों में बाढ़ के पानी नीचे उतरने के बाद उसके सरंद से होने वाली महामारी जैसी बीमारी को लेकर बताया गया कि- आपदा प्रबंधक व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. शुद्ध पेयजल के लिए हैलोजन टेबलेट व छिड़काव पर भी काम की तैयारी की जा रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *