रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बिहपुर प्रखंड के अरसंडी गांव में एक सम्मान समारोह आयोजित कर 31वीं बिहार न्यायिक सेवा में सफल हुए सिविल जज राकेश कुमार दीपक ने अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग के सिल्वर मेडलिस्ट संतोष कुमार को सम्मानित किया है. सिविल जज राकेश कुमार दीपक ने कहा कि- कड़ी मेहनत करने वालों को ही कामयाबी मिलती है.
पहले प्रयास में भले ही असफलता मिले, लेकिन जो लोग लगातार सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें एक दिन सफलता जरूर मिलती है. इस मौके पर टुनटुन कुमार, समरजीत कुमार, ई अनुपम दीपक, प्रीतम कुमार, रंजीत कुमार, दीपक कुमार व देवराज दीवान के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.