IMG 20250107 WA0000

नवगछिया: कदवा में जिंदगी और मौत से लड़ रहे मस्कुलर डिस्ट्राफी नामक लाइलाज बीमारी से पीड़ित बच्चों को मदद की दरकार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत कोसी पार कार्तिक नगर कदवा में घनश्याम राम के दो पुत्र अनिमेष और अनुराग आनंद ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्राफी नामक लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं। यह एक ऐसी घातक बीमारी होती है कि जिसमें बच्चों के शरीर की मांसपेशियों काम करना बंद कर देता है। जिसके बाद धीरे-धीरे जगह पर पड़े इंसान की मौत हो जाती है। घनश्याम कुमार राम के दो लड़कों में बड़े अनिमेष का हालत काफी नाजुक बनी हुई है। वह अभी भागलपुर के डॉ बिरेंद्र कुमार के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। जिसकी जीवन अभी जिंदगी और मौत के बीच अटका हुआ है।

अनिमेष को अभी मदद की दरकार है। वह अपनी आंखों के सामने लोगों को इस कदर टकटकी लगा कर देख रहे हैं कि कोई तो उनके जीवन की फ़रिश्ते बन कर आए। जिससे उसे नई जिंदगी मिल सके। पिता को जगह-जगह इलाज कराते माली हालत हो गई है। अनिमेष के पिता घनश्याम राम ने अपने पुत्र की जान बचाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि- उसके पुत्र को बचाने के लिए करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

कई जगह धरना प्रदर्शन कर मांग करने पर भारत सरकार ने 50 लाख रुपए की मदद करने की बात किया है। लेकिन, वह भी किसी मरीज को नहीं मिल पा रहे हैं। बच्चों के इलाज के लिए पीटीसी कंपनी की एक दवाई उपलब्ध है। पैसा नहीं होने पर डॉक्टर दवाई देने से इंकार कर रहा है। डाक्टर का कहना है यदि सरकार ने भी पैसा नहीं दिया तो वह क्या करेंगे? घनश्याम राम पेशे से एक शिक्षक है। अपने पुत्र की जान बचाने के लिए गूगल पे और फोन पे नंबर-7909093244 जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से धन राशि एकत्रित करने की गुहार लगा रहे हैं। मालूम हो की प्रदेश में ऐसे सैंकड़ों मरीज है। जो इस लाइलाज बीमारी से जूझ रहे हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *