रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव में ममेरे देवर ने शादी का झांसा देकर अपनी भाभी के साथ महीनों तक करता रहा यौनाचार. जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने महिला को जान मारने की धमकी देते हुए दुसरे से शादी करने की तैयारी कर रहा था. उक्त बातों को लेकर पीड़ित महिला ने कदवा थाने में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में 21 वर्षीय महिला ने बताया है कि- वह भागलपुर की रहने वाली है.
उसकी शादी 2020 में कदवा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. बीते जनवरी माह में उसके ममेरे देवर कदवा ओपी थाना क्षेत्र के झपरू दास टोला निवासी नरेश मंडल के पुत्र सरोज कुमार (20) 11:00 बजे रात को महिला की घर आए. महिला का पति दुसरे कमरे में सोया हुआ था. महिला अकेली दुसरे कमरा में सोई थी. सरोज कुमार ने महिला को उठाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया जब हल्ला करना चाहा तो मुंह में कपड़ा डाल दिया और बोला कि हम तुमसे शादी कर लेंगे. फिर दुसरे रात भी युवक महिला की घर पहुंच कर शारीरिक संबंध बना हीं रहे थे कि महिला के पति ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद सरोज कुमार दिल्ली भाग गया. वहां से हमको फोन पर बोला कि तुम पति को छोड़ दो हम तुमसे शादी कर लेंगे.
उसके बाद मैं कदवा से अपने मायके भागलपुर चली गई. सरोज कुमार 29 मई को दिल्ली से मेरे मायके भागलपुर पहुंचा और तीन दिनों तक मेरे साथ पति पत्नी की तरह रह कर, शारीरिक संबंध बनाया. जब शादी करने बोले तो वहां से भाग गया. बाद में हमको पता चला कि अब सरोज कुमार दुसरे लड़की से शादी करने जा रहा है. जब हम उसके घर पहुंची तो, वह हमें जान मारने की धमकी देने लगा. उक्त बातों को लेकर कदवा ओपी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार युवक को व्यवहार न्यायालय नवगछिया में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.