रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया में मंगलवार को गश्ती के दौरान एक पुलिस कर्मी की गाड़ी नवगछिया बाजार के फुटवेअर दुकान में ड्राइवर की लापारवाही के कारण घुस गई। जिससे घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबकि नवगछिया पुलिस की गस्ती गाड़ी नवगछिया के वैशाली चौक स्तिथ 2 फुटवेअर दुकान में जा घुसी, जिससे लगभग 4 लाख रुपये की क्षति की बात सामने आ रही है। हालांकि गनीमत यह रही कि – पुलिस के गस्ती गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही के कारण घटना में किसी की जान नहीं गयी है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद फिलहाल स्थानीय पुलिस प्रशासन सक्रिय है।
नोट – खबर अपेडट की जा रही है, बने रहें Recent Bihar के साथ।