Screenshot 2023 09 20 07 27 55 299 org.wordpress.android edit

Naugachia: बीजेपी घर-घर जाकर बनाएगी आयुष्मान भारत कार्ड, प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रिपोर्ट – दुर्गेश कुमार, नवगछिया

NAUGACHIA: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी कार्यालय नवगछिया में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकरी देते हुए कहा कि भागलपुर जिला में साढ़े सोलह लाख आयुष्मान धारक है लेकिन अब तक मात्र एक लाख अड़सठ हजार ही कार्ड बने है। अब आयुष्मान कार्ड को “आयुष्मान भारत” ऐप पर भी बनाया जा सकता हैं।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव एवं घर-घर जाकर आयुष्मान लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने मे मदद करें और आयुष्मान भारत ऐप के माध्यम से बनवाने का भी कार्य करेगे।

प्रेस वार्ता के दौरान बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद, जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, महामंत्री मुकेश राणा, अशोक सिंह, प्रवीण भगत, नंदनी सरकार, अजित कुमार, मुरारी चिरानीयां, कौशल जायसवाल, सुमित भगत, प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार, अवधेश शर्मा, राकेश ठाकुर, वशिष्ठ कुशवाहा, अनीष यादव, दीपक भगत, छोटु सिंह, विजय विश्वकर्मा, किशन भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद..

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *