20231108 100011 2

Naugachia News: तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से घायल बाईक सवार की ईलाज के दौरान मौत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: विक्रमशिला सेतु सड़क मार्ग पर जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप बीते 18 अक्टूबर की रात्रि एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया था, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका ईलाज के दौरान बीते मंगलवार को कोलकाता स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बाइक सवार नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के तुलसीपुर जमुनिया गांव निवासी रणधीर सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह है।

रणधीर सिंह पेशे से एक एलआईसी अभिकर्ता था, जो घटना के दिन एलआईसी कार्यालय भागलपुर से देर शाम वापस अपने घर तुलसीपुर जमुनिया लौट रहा था। इसी क्रम में जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया था। जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने और पुलिस ने इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया था। स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया, इलाज के क्रम में वहां पर बीते मंगलवार को उनकी मौत हो गई। मौत की खबर से पूरा गांव गमगीन हो गया। वही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। मृतक को तीन पुत्री और एक पुत्र है। सभी का रोरोकर बुरा हाल है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *