रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को पदोन्नति हुए है। वे अवर निरीक्षक/थानाध्यक्ष पद से पदौननत होकर इंस्पेक्टर बनाए गए हैं। इधर सोमवार को प्रखंड के मिलकी के दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय उर्स इंतेजामिया कमेटी ने इंस्पेक्टर बने 2009 बैच के दारोगा बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को सम्मानित किया गया।
कमेटी के सचिव मो अबूल हसन की अगुवाई व नायब सदर मो ईरफान आलम, नायब सचिव मो असद राही, कोषाध्यक्ष मो जैनूल अंसारी व मो तबरेज आलम आदि ने थानाध्यक्ष श्री सिंह को अंगवस्त्र, बुके, डायरी व कलम भेंटकर सम्मानित किया।वहीं उनको मिठाई खिलाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दिया। वहीं इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने सम्मान देने के लिए पूरी कमेटी का आभार जताया।
सचिव अबुल हसन ने कहा कि थानाध्यक्ष के साथ साथ सामाजिक, शैक्षणिक,बखेल के साथ साथ धार्मिक आयोजनों इनकी भागीदारी व कर्तव्य परायणता अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरक है। वहीं नायब सदर ईरफान आलम ने कहा कि सभी को सम्मान देते हुए साथ लेकर चलने का हुनर इन्हें औरों से अलग व बेहतर बनाता है।