NAUGACHIA: बिहपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अमरपुर गाँव समीप स्थित बहियार में केला बगान में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। वही मौके से पुलिस ने शराब कारोबारी दिनबंधु अधिकारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी देते हुए बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना पर बिहपुर पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाई में शराब माफिया दिनबंधु अधिकारी उर्फ छोटू के केला बगान के बीच में मिट्टी के नीचे गड्ढे में छिपाकर रखा गया अलग-अलग तीन ब्रांड की 245 बोतल कुल 121.4 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया।
जप्त की गई शराब में मेकडवेल नंबर 1 ब्रांड 750 एमएल की 136 बोतल, उसी ब्रांड की 180 एमएल 60 बोतल और रॉयल
चार्मस् ब्रांड की 180 एमएल का 49 बोतल, कुल 245 बोतल, 121.4 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। मामले को लेकर बिहपुर थाने में उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को बिहपुर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जाएगा।