IMG 20220629 WA0001

नवगछिया: बिहपुर में एक बूथ पर हंगामा,बीडीओ-सीओ-थानाध्यक्ष व पुलिस जवानों ने स्थिति को किया नियंत्रित

  • बूथ पर पहुंचे एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, बिहपुर बीडीओ, सीओ व कई थानो के थानाध्यक्ष एवं दर्जनो बल

NAUGACHIA: मत्स्यजीवि सहयोग समिति चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चाक-चौबंद व्यवस्था में बिहपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में बने एक बूथ पर एक प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा के बाद मौजूद पीठासीन पदाधिकारी से उलझकर उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दिया।इसको लेकर कुछ देर के लिए बूथ पर माहौल गर्म रहा। कई महिला वोटरों को धक्का-मुक्की सहना पड़ा। मौके पर मौजूद बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार, सीओ रोहित कुमार, बिहपुर थानध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर थानाध्यक्ष प्रभारी भूपेंद्र कुमार समेत अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया।

जानकारी मिलते ही नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार आदि दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पूरे मामले की जानकार ली। इस दौरान बूथ के सामने लाईन में खड़े वोटरों की जांच में एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बिना उचित पहचान व प्रपत्र में खड़े तीन लोगों हिरासत में भी लिया ग़या। हंगामा कर मतदान कार्य में व्यवधान डालने वालों पर केस दर्ज होगी। एसडीओ श्री पाल समेत एसडीपीओ व डीएसपी मुख्यालय श्री पांडेय ने कहा कि वीडीओ फुटेज से हंगामा करने वालों की पहचान कर सभी के विरूद्ध नामजद प्राथिमकी दर्ज किया जाएगा।

उधर एक अलग घटना में दो प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई।जिसमें दो लोगों के सिर फट गया। हलांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व घायल को लोग ईलाज कराने के लिए लेकर निकल गए।

बिहपुर में मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना हुआ शुरू, देर रात ही परिणाम आ जाएगा सामने

IMG 20220629 WA0003

नवगछिया प्रखंड मत्स्यजीवि सहयोग समिति चुनाव प्रखंड मुख्यालय परिसर में पांच व ई किसान भवन परिसर में एक बूथ पर शांतितपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल वोटरों की संख्या 3834 है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर निर्धारित समयसीमा तक बूथों पर लाईन में लग चुके सभी मतदाताओं द्वारा वोटिंग कर लेने बाद संपन्न हुआ। बिहपुर में एक अध्यक्ष, एक सचिव व पांच महिला व छह सामान्य श्रेणी वाले कुल 11 कार्यकारिणी सदस्य समेत कुल 13 पदों के लिए मैदान में कुल 56 प्रत्याशी के भाग्य के फैसले को वोटरों ने बैलेट बाक्स में बंद किया। यहां अध्यक्ष पद पर आठ एवं मंत्री पद पर पांच पत्याशी मैदान में हैं।वहीं 11 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 43 प्रत्याशी मैदान में है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *