रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कोटारकारा (केरल) में संपन्न हुए 68वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार की महिला बॉल बैडमिंटन टीम को पाँचवां स्थान प्राप्त हुआ है. चैंपियनशिप के कांटेदार क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान केरल ने बिहार को 35-31,38-39,35-21 से पराजित किया है. इसके उपरांत बिहार ने छत्तीसगढ़ को 35-31,35-30 से एवं महाराष्ट्र को 35-20,35-24 से पराजित कर 5वां स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ हीं बिहार की महिला व पुरूष टीम ने भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ द्वारा आयोजित होने वाली आगामी ऑल इंडिया फेडरेशन कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चैंपियनशिप में बिहार की ओर से प्रिया सिंह, सोनाली घोष, प्रियंका, पूनम कुमारी, युक्ता रानी व साक्षी कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में बिहार महिला टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह को “बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड” से एवं पुरूष वर्ग में बिहार की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बादल कुमार को “बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड” से पुरस्कृत किया गया है. चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में बिहार को 10वां स्थान प्राप्त हुआ.
श्री शंकर ने यह भी बताया कि- आयोजन स्थल पर भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के वार्षिक आमसभा की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बताया गया है कि- आगामी वर्ष 2023-24 में 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) एवं मार्च 2023 में तीसरी युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) की आयोजन की जिम्मेदारी बिहार को सौंपी गयी है.