IMG 20220822 WA0012

Naugachia: एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जायेंगे भ्रमरपुर के अभिषेक शानू, चैनल 4 नेटवर्क के लिए करेंगे कमेट्री

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

  • भारत-पाकिस्तान मैच दुबई स्टेडियम में रहेंगे मौजूद
  • पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भी कर चुके हैं अभिषेक के साथ कमेंट्री का अभ्यास
  • नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर के रहने वाला है अभिषेक
  • पहले स्टूडियो में टीवी पर देखकर करता था कमेंट्री, पहली बार मैदान से
  • 27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप, भारत-पाक मुकाबला 28 को, चैनल 4 नेटवर्क के लिए करेंगे कमेट्री

NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी अभिषेक मिश्र शानू एशिया कप में दुबई से भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का कमेंट्री करेंगे। यह पहला मौका होगा जब अभिषेक सीधे दुबई स्टेडियम के कंमेंट्री बॉक्स से आवाज़ का जादू बिखेरेंगे। इससे पहले स्टूडियो में बैठकर कमेंट्री करते थे। आईसीसी से राइट प्राप्त चैनल 4 नेटवर्क के लिए वह अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे। एशिया कप 27 अगस्त से शुरू हो रही है और भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में भी कमेंट्री करते नजर आयेंगे। पूरे एशिया कप के दौरान अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे। अभिषेक ने बताया कि यह उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बचपन से कमेंट्री का लगाव था और रेडियो, टीवी के बाद अब सीधे मैदान से वे कमेंट्री करेंगे।

आईपीएल में कर चुके हैं कमेंट्री
अभिषेक आईपीएल 2022 में भी कमेंट्री कर वाहवाही लूट चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने उनके साथ कमेंट्री अभ्यास के दौरान उनको हौंसला आफजाई किया था। बीसीसीआई चेयरमैन चेतन शर्मा भी अभिषेक का हमेशा उत्साहवर्धन करते हैं। आईपीएल के दौरान स्पोर्ट्स फ्लैशेस पर दिल्ली से ओडियो कमेंट्री की। उन्होंने बताया कि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष व देश के वर्तमान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उनकी आवाज की सराहना की। आईपीएल के दौरान भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर, केएल राहुल, आकाश चोपड़ा से मुलाकात होना काफी सौभाग्य की बात है।

बताया कि स्पोर्ट्स फ्लैशेस पर पहली बार हिंदी कमेंट्री करने का उन्हें मौका मिला था। इसपर पहले मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, चेतन शर्मा, पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा जैसे क्रिकेटर भी वहां पर अपनी आवाज पेश कर चुके हैं। मात्र 15 साल की उम्र में नेपाल रेडियो पर सबसे कम उम्र में अन्तर्राष्ट्रीय मैच की कमेंट्री कर लोगों की सराहना पायी थी। संजय बनर्जी और हर्षा भोगले को कॉमेंटेटर में अपना आदर्श मानने वाले युवक भागलपुर में हुए अंगिका कप के दौरान भी कमेंट्री की थी। इस दौरान मैच खेलने भागलपुर आये खिलाड़ी सौरभ तिवारी व ईशान किशन ने उनकी तारीफ की थी।

कमेंट्री के लिए अभिषेक को पूर्व एशियन एक्सलेंस अवार्ड, स्टार मिलिनियम अवार्ड आदि प्राप्त हो चुका है। अभिषेक ने बताया कि वह अब कमेंट्री के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं अपने गांव भ्रमरपुर का नाम रोशन करना चाहते हैं। माता-पिता, ग्रामदेवी मां दुर्गा और अपने चाहने वाले के कारण ही वह इस क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। पढ़ाई में भी अव्वल रहा। अभिषेक के पिता बिपिन बिहारी मिश्र संस्कृत हाई स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। उसकी दोनों बहनें श्रुति और शिप्रा स्नातक की छात्रा है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *