रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन आचार्य कौशल जी एवं पंडित मुकेश शास्त्री के सहयोगियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न के उपरांत रविवार को दंगल प्रतियोगिता का दर्शकों ने भीषण ठंड में भी पहलवानों के दमखम दाव पेंच का भरपूर आनंद लिया। कुस्ती के दौरान स्थानीय पहलवानों सहित जिला स्तर के पहलवानों ने दमखम दिखाया तो प्रदेश स्तर के पहलवानों ने अपनी अपनी दाव पेंच दिखाकर कुस्ती प्रतियोगिता को रोमांचक बनाया।
महिला पहलवान में दिल्ली कि हन्नी ने बनारस की खुशी को मात किया। मौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से स्किल डेवलेपमेंट में मदद मिलती है। इससे न सिर्फ हमारी बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी खिलाड़ी खुश और स्वस्थ रहते हैं। वहीं दंगल के बाद पुज्य गुरुदेव आगमानंद जी के निर्देशन में चरण पादुका पुजन के साथ संध्या को महाप्रसाद का वितरण किया गया। भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया था।
मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कौशल्या मेला में आयोजन कमेटी द्वारा दंगल का फाइनल मुकाबला अंतिम दिन बनारस के भीम पहलवान और धोबानियां के रोहित पहलवान ने बाजी मारी और मुकाबला सम्पन्न हुआ। सोमवार को कौशल्या माता की प्रतिमा विसजर्जीत होगी। इस अवसर पर संरक्षक अशोक कुमार, उद्घोषक शिव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, प्रवक्ता शुभम यादव, विनोद सिंह, नंदन यादव, विकास कुमार, भुदेव यादव, छविलाल यादव, प्रवीण यादव, छेदी यादव, राकेश रमण, विकास यादव, बलराम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।