20220821 081456

Naugachia: भवानीपुर पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप की बरामद, कारोबारी फरार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

  • राजधानी ब्रांड व्हिस्की 750 एमएल का 275 बोतल और एट पीएम व्हिस्की 180 एमएल का 171 पाउच कुल 237.30 लीटर विदेशी शराब जप्त

NAUGACHIA: भवानीपुर ओपी पुलिस ने शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार पूर्वी रेलवे समपार से पूरब गंगा घाट किनारे लावारिश हालत में पड़ा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। जबकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। इस बारे में भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मधुरापुर गंगा घाट पर शराब की बड़ी खेप उतरने की सूचना मिलते ही बिना देर किए घटनास्थल पर छापेमारी की गई। इस कार्यवाई में गंगा घाट किनारे एक पेड़ के नीचे प्लास्टिक के छह बोरे में दो अलग-अलग ब्रांड की 275 बोतल और 171 पाउच कुल 237.30 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि राजधानी ब्रांड व्हिस्की 750 एमएल की 275 बोतल और एट पीएम ब्रांड व्हिस्की 180 एमएल की 171 पाउच कुल 237.30 लीटर विदेशी शराब जप्त हुई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा जल्द ही शराब कारोबारी का पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा क्षेत्र में शराब बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

वही मामले को लेकर भवानीपुर ओपी में मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया। इस छापेमारी में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, एएसआई मुकेश कुमार सिंह, एएसआई मुकेश कुमार यादव, पीएसआई राहुल कुमार समेत कई पुलिस बल शामिल थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *